शिखर धवन को जुलाई में श्रीलंका में होने वाले तीन एक दिवसीय मैचों और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के दौरे के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 20 सदस्यीय इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथैम्पटन के हैम्पशायर बाउल में तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है।