खान मंत्रालय ने आज बताया कि इस वर्ष मई में पिछले वर्ष की मई की तुलना में खनिज उत्पादन में 6 दशमलव 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। भारतीय खान ब्यूरो से जारी अंतरिम आंकड़ों में बताया गया है कि अप्रैल मई 2022-23 के लिए खनिजों की सकल वृद्धि पिछले वर्ष की अवधि की तुलना में 5 दशमलव 8 प्रतिशत अधिक रही। इस साल मई के महीने में जिन महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन उल्लेखनीय रहा उनमें कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, मैंगनीज ओर, मैगनेसाईट, तांबा, क्रोमाईट, लौह अयस्क, चूना, सीसा, बॉक्साईट और जिंक शामिल हैं।
खनिज उत्पादन में 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई: खान मंत्रालय
