केरल के कोझिकोड में आज लगातार तीसरे दिन निपाह वायरस से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। सभी 11 नमूनों की जांच में आज संक्रमण का कोई भी मामला नहीं मिला। निपाह संक्रमित तीन रोगियों की हालत स्थिर है, जबकि निपाह संक्रमित 9 वर्ष का बच्चा अभी भी ऑक्सिजन सपोर्ट पर है।
आज शाम मीडिया से बातचीत में राज्य की स्वास्थ मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि कुछ स्थानो पर प्रतिबंध में ढील दी जाएगी, जहाँ इस महीने की 13 तारीख को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने एक बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को ऐहतियाती उपायों में ढील नहीं देने का आग्रह किया है। हालांकि नये संक्रमण की कोई भी सूचना नहीं है। वे कोझिकोड के चिकित्सा अधिकारियों और पड़ोसी जिलों की बैठक को संबोधित कर रहीं थी। इस बैठक में सभी जिलों की स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा निपाह की स्थिति से निपटने के लिए 6 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
केंद्र सरकार ने कोझिकोड के लिए तीन टीमें तैनात की हैं तथा मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने और स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा भी की गई है। निपाह वायरस को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों पर केंद्रीय टीम ने संतुष्टि जताई है।