सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विद्यार्थियों से अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने और लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया है। अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज मीडिया की पूरी दुनिया बदल रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र को सदैव पहले रखने को कहा। अश्विनी वैष्णव ने संस्थान को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक विश्व स्तरीय मीडिया संस्थान बनाने की बात दोहराई।
अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 बैच के 478 पत्रकारिता विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किया। छत्तीस उत्कृष्ट विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पदक और नकद पुरस्कार प्राप्त हुए।