केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज त्रिपुरा में लड़कियों के लिए दो नई योजनाओं, मुख्यमंत्री बालिका समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना की घोषणा की।
जेपी नड्डा ने त्रिपुरा में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के लगातार सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज अगरतला में विशाल रैली को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका समृद्धि योजना के अन्तर्गत, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार में बालिका के जन्म पर राज्य सरकार बांड के रूप में उसके नाम पर 50 हजार रुपये जमा करेगी। बालिका के 18 वर्ष पूरे होने पर उसे कुल 10 लाख रुपये मिलेंगे।
छात्राओं के लिए दूसरी योजना मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत त्रिपुरा बोर्ड, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और आईसीएसई परीक्षा में बैठने वाली 140 मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इन दोनों योजनाओं की परिकल्पना की है।