आसियान के नेताओं का तीन दिन का वर्चुअल सम्मेलन आज शुरू हुआ

आसियान के नेताओं का तीन दिन का वर्चुअल सम्मेलन आज शुरू हुआ

दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन- आसियान के नेताओं का तीन दिन का वर्चुअल सम्मेलन आज शुरू हुआ। म्‍यांमा में सैन्‍य तख्‍ता पटल के बाद से देश में संकट कम करने में सहयोग से इनकार को लेकर सेना के वरिष्‍ठ जनरल को बैठक में शामिल नहीं होने देने पर म्‍यामां आसियान सम्मेलन का बहिष्‍कार कर रहा है। सेना ने वरिष्‍ठ जनरल मिन हलयांग को बैठक से हटाया जाना अपमान जनक माना है। आसियान ने फरवरी में आंग सान सू की को अपदस्‍थ किये जाने और सत्‍ता हथ‍ियाने की भी कडी निंदा की थी। दस देशों के समूह आसियान की इस वर्ष अध्‍यक्षता कर रहे ब्रूनेई ने म्‍यामां के राजनयिक चान येई को एक गैर राजनीतिक प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित किया था लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुई।

आसियान ने सरकार को अपदस्‍थ करने वाले और शांति प्रक्रिया लागू करने में नाकाम रहने पर जुन्‍टा प्रमुख मिन आंग हलयान को बहिष्‍कृत करने का 15 अक्‍टूबर को निर्णय लिया था।

म्‍यामां के विदेश मंत्रालय ने तीन दिन के सम्‍मेलन में देश की भागीदारी को डाउनग्रेड करने के आसियान के फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया है। यह सम्‍मेलन कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीडियो काफ्रेंस के जरि‍ये हो रहा है।

Related posts

Leave a Comment