आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 5 अगस्त 2024

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 5 अगस्त 2024

पेरिस ओलिम्पिक में हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम की ब्रिटेन पर रोमांचक जीत, आज के सभी समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर है। हिंदुस्तान की सुर्खी है- भारत ने दस के दम पर अंग्रेजों को हॉकी में हराया। नवभारत टाइम्स के शब्द है हॉकी में “लगान”, ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में चार-दो से हराकर भारत सेमीफाइनल में। दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे गोलकीपर पी.आर श्रीजेश अंग्रेजों के आगे बने दीवार।

बिना सत्यापन जमीन नहीं ले सकेगा वक्फ बोर्ड। दैनिक जागरण के अनुसार- वक्फ अधिनियम में बडे बदलाव की तैयारी में केन्द्र सरकार। अधिनियम में चालीस संशोधनों के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी। अमर उजाला का कहना है- किसी सम्पत्ति को अपना घोषित नहीं कर पाएंगे वक्फ बोर्ड, कम होंगी बोर्ड की शक्तियां।

जुलाई में बेरोजगारी दर एक दशमलव तीन प्रतिशत घटी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के ताजा सर्वे के हवाले से दैनिक भास्कर लिखता है- बेरोजगारी दर जुलाई में घटकर सात दशमलव नौ प्रतिशत दर्ज हुई।

ई-वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी राष्ट्रीय सहारा में है। नेशनल हाइवे पर बडी संख्या में लगाए जा रहें हैं ई वी चार्जिंग स्टेशन। हाइवे के किनारे पांच हजार से अधिक चर्जिंग स्टेशनों का लक्ष्य।

बांग्लादेश में सरकार विरोधी छात्र आंदोलन फिर तेज होने को राजस्थान पत्रिका सहित कई अखबारों ने दिया हैं। हसीना सरकार के इस्तीफे की मांग पर अडे आंदोलनकारी। प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ आवामी लीग के बीच भीषण झड़प, पूरे देश में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद।

Related posts

Leave a Comment