युवराज सिंह ने चहल के लिए इस्‍तेमाल किए ‘जातिसूचक’ शब्‍द पर दी सफाई

नयी दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल के लिए ‘जातिसूचक’ शब्‍द के इस्‍तेमाल पर अपनी सफाई पेश की है। युवराज सिंह के बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। युवराज ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि किसी की भावनाओं को अनजाने में दुख पहुंचाने का उन्‍हें मलाल है। 38 वर्षीय युवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस मामले में सफाई पेश की है। बता दें कि ट्विटर पर युवराज सिंह माफी मांगों काफी ट्रेंड कर रहा था। ऐसा इसलिए क्‍योंकि युवी ने रोहित शर्मा के साथ इंस्‍टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था।

Read More: हथिनी की मौत पर दुखी भारतीय क्रिकेटर्स, कोहली से लेकर रोहित ने टि्वटर पर निकाला गुस्सा

युवराज ने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश करते हुए लिखा, ‘यह स्‍पष्‍ट करना चाहूंगा कि मैं किसी भी तरह की असमानता में विश्‍वास नहीं रखता, फिर चाहे यह जाति, रंग, मजहब और लिंग के आधार पर हो। मैं लोगों के कल्‍याण के लिए अपना जीवन व्‍यतीत करना जारी रखूंगा। मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हूं और बिना किसी अपवाद के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं।’

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘मैं समझा कि अपने दोस्‍तों से बात करते समय मुझे गलत समझा गया, जो अनुचित है। हालांकि, जिम्‍मेदार भारतीय होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर मैंने अनजाने में किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाई हो, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। भारत और इस देश के लोगों के लिए मेरा प्‍यार बहुत ज्‍यादा है।’

क्या कहा युवराज ने?

दरअसल, युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान बातों-बातों में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का नाम आने पर उनको ‘जातिसूचक’ शब्‍द कहा। इस बातचीत के दौरान युवराज सिंह कहते हैं कि कुलदीप यादव ऑनलाइन आ गए हैं, तो रोहित शर्मा कहते हैं कि कुलदीप ऑनलाइन हैं, ये सब ऑनलाइन हैं, ये सब ऐसे ही बैठे हुए हैं। इसके जवाब में युवराज सिंह कहते हैं कि, ‘ये (जातिसूचक) लोग को कोई काम नहीं है, इसको युजी को।’ बस फिर क्या था लोग युवराज सिंह से माफी मांगने के लिए कहने लगे और उन पर एक्शन की मांग उठने लगी।

Related posts

Leave a Comment