उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-पीएम जीकेएवाई को अगले साल होली तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत अन्य कई घरेलू वस्तुओं को भी उपलब्ध कराएगी। इसके अंतर्गत न केवल चावल गेहूं बल्कि दाल, नमक और खाद्य तेल भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अयोध्या में दिपावली उत्सव समारोह के दौरान इस योजना को बढाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत न केवल चावल गेहूं बल्कि दाल, नमक और खाद्य तेल भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मुफ्त राशन योजना खाद्य सुरक्षा और कल्याण का एक कार्यक्रम है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए लोगों की मदद करने के लिए शुरू किया था।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है।