अमरीकी राष्ट्रपति ने बोला ईरान पर तीख़ा हमला

ti

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरानी नेतृत्व पर तीख़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ईरान ने पूरे मध्य-पूर्व में ‘अराजकता, मौत और विनाश’ का माहौल बनाया हुआ है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन में ट्रंप ने ईरान से परमाणु समझौता रद्द करने के अपने फ़ैसले का भी बचाव किया।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरानी नेतृत्व पर तीख़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ईरान ने पूरे मध्य-पूर्व में ‘अराजकता, मौत और विनाश’ का माहौल बनाया हुआ है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन में ट्रंप ने ईरान से परमाणु समझौता रद्द करने के अपने फ़ैसले का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि ईरान का नेतृत्व अपने पड़ोसी देशों, उनकी सीमाओं और संप्रभुता का सम्मान नहीं करता। ईरान के नेता देश के संसाधनों का इस्तेमाल ख़ुद को अमीर बनाने और मध्य-पूर्व में अफ़रा-तफ़री मचाने के लिए कर रहे हैं। अमरीकी राष्‍ट्रपति ने उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु मुक्‍त बनाने के उनके प्रयासों के लिए धन्‍यवाद दिया। ट्रंप ने फिर दोहराया कि जब तक उत्‍तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को खत्‍म नहीं करता तब तक प्रतिबंध जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment