अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया से अमरीकी सेना की वापसी के फैसले के ऐलान के बाद रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने दिया इस्तीफा। कहा, राष्ट्रपति ट्रंप, अपनी सोच से मेल खाते किसी व्यक्ति को चुनें इस पद के लिए।
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लिखे पत्र में मैटिस ने कहा है कि चूंकि ट्रम्प को अपने विचारों से मेल खाने वाले किसी व्यक्ति को रक्षा मंत्री रखने का अधिकार है। इसलिए उन्हें यह पद छोड़ देना चाहिए। पेंटागन की ओर से उनका पत्र जारी होने से ठीक पहले ट्रम्प ने कहा कि मैटिस सम्मान के साथ फरवरी के अंत तक रिटायर हो जाएंगे।
खबरों के मुताबिक मैटिस सीरिया में सेना रखने के पक्ष में थे। लेकिन , ट्रम्प प्रशासन ने एक दिन पहले ही आईएस पर जीत का ऐलान करते हुए आतंक प्रभावित देश से सेना निकालने का ऐलान कर दिया। माना जा रहा है कि मैटिस, ट्रम्प के इस फैसले से नाराज थे, इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया।