विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वार हुआ और तेज़। अमेरिका ने 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत वाले चीनी उत्पादों पर लगाया 10 फीसदी टैरिफ। नए कर 24 सितंबर से होंगे लागू।
अमरीका ने करीब 200 बिलियन डॉलर की कीमत के चीनी उत्पादों पर नया आयात शुल्क लगा दिया है। अमेरिका के इस कदम से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव के तेज होने की आशंका है। अमरीका की तरफ से बढ़ाए गए आयात कर करीब पांच हजार से ज्यादा उत्पादों पर लागू होंगे, जोकि अभी तक अमरीका द्वारा एक साथ बढ़ाया गया सबसे बड़ा शुल्क होगा। बढ़ाए गए आयात कर में हैंडबैग्स, चावल और कपड़े शामिल हैं लेकिन अमरीका द्वारा कुछ उत्पादों को लक्षित करके आयात शुल्क बढ़ाया गया है जिसमें स्मार्ट घड़ियां शामिल है। बढ़े हुए कर 24 सितंबर से लागू होंगे।