UPSC IES Exam 2020: यूपीएससी 11 अगस्त को जारी कर सकता IES परीक्षा की नोटिफिकेशन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस को लेकर बड़ी घोषणा की है. यूपीएससी की नई घोषणा के मुताबिक, भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 से संबंधित अपने पहले फैसले को रद्द करते हुए परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है.

पहले आर्थिक मामलों के विभाग के आग्रह पर यूपीएससी ने इस साल भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 को आयोजित नहीं करने का फैसला लिया था. लेकिन अब आर्थिक मामलों के विभाग के विशेष आग्रह पर अपने पहले फैसले को पलटते हुए परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है.

अब यह परीक्षा 16 से 20 अक्टूबर, 2020 तक होगी. परीक्षा का डीटेल में नोटिफिकेशन 11 अगस्त, 2020 को जारी किया जाएगा.

लाखों उम्मीदवार करते है आवेदन

सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर करता है. प्रीलिमिनरी एग्जाम में लिखित परीक्षा होती है, जबकि मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड भी होता है.

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.

Related posts

Leave a Comment