UP Weather: यूपी के इन जिलों में बारिश का अनुमान, लखनऊ में बदला मौसम

weather forcast

यूपी के मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर देहात और शहर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और मिर्जापुर में मंगलवार को पौ फटने के साथ बारिश का अनुमान जताया है.

बता दें सावन के पहले सोमवार से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह दूसरे सोमवार तक आते-आते बिल्कुल थम गया. या यूं कहें कि शुक्रवार से ही मौसम का मिजाज ऐसा पलटा कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की तंगी रही.

लखनऊ में हुई बारिश

गर्मी और उमस से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ जिलों में सोमवार 13 जुलाई की आधी रात मौसम में आए बदलाव से बहुत सुकून मिला. पिछले दो-तीन दिनों से भीषण उमस झेल रहे राजधानी वासियों के लिए आधी रात को मौसम बेहतरीन गिफ्ट लेकर आया.

सोमवार की आधी रात 2:00 बजे के लगभग तेज हवाओं के साथ हुई जमकर बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया. इस दौरान कुछ देर के लिए बिजली भी गुल रही लेकिन उसकी कमी ज्यादा नहीं खली क्योंकि भीषण उमस झेल रहे राजधानी वासियों को मौसम की ठंडक की सौगात मिल गई.

18 जुलाई से बारिश शुरू

सोमवार के दिन किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई. बारिश ना होने और धूप निकलने के कारण लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ा.

Related posts

Leave a Comment