UAE के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बात की

UAE के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बात की

संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ फोन पर बात की जिसके दौरान संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति ने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अपने देश की ब्रिक्‍स सदस्‍यता को लेकर भारत के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति ने अपने देश की आशाओं को स्‍पष्‍ट किया और कहा कि यह महत्‍वपूर्ण कदम ब्रिक्‍स की वैश्विक आर्थिक स्थिति को बेहतर बनायेगा। उन्‍होंने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर सतत विकास और आर्थिक कल्‍याण को और बढ़ावा दिया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहायान के बधाई संदेश के प्रति अपना आभार व्‍यक्‍त किया। भारत और इसके नागरिकों के प्रति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भावनाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने धन्‍यवाद किया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्रिक्‍स की सदस्‍यता स्‍वीकार करने के लिए मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्‍त अरब अमीरात की महत्‍वपूर्ण भूमिका का उल्‍लेख किया और सतत वैश्‍विक आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने, अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग और भागीदारी को बढ़ावा देने में इसके अनवरत प्रयासों की सराहना की।

Related posts

Leave a Comment