लॉकडाउन में छोटे परदे पर धार्मिक शोज का खूब बोलबाला रहा है। दर्शकों ने इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा पैराणिक शो पसंद किए हैं और जब तक बंद हुए टीवी शोज के नए एपिसोड नहीं आ जाते ऑडियंस इन्हें देखती रहेगी। इसी बात का सबूत है 25वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट। इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में धार्मिक टीवी शोज का बोलबाला रहा है। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप-8 टीवी शोज पर…
महाभारत
टीवी शो महाभारत लगातार टीआरपी लिस्ट में दबदबा बनाए हुए है। 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में महाभारत टॉप पर है।
महिमा शनिदेव की
जी हां, दूसरे नंबर पर टीवी शो महिमा शनिदेव की आ गया है। महिमा शनिदेव की ने देखते ही देखते रामानंद सागर के टीवी शो को पीछे धकेल कर खुद को नंबर-2 साबित दिया है।
रामायण
रामानंद सागर के टीवी शो रामायण को महिमा शनिदेव की से शिकस्त तो मिली है लेकिन ये बार्क टीआरपी रेटिंग में इतना पीछे भी नहीं गया है। लिस्ट में अभी भी रामायण ने तीसरा स्थान हासिल किया हुआ है।
श्रीकृष्णा
वैसे लॉकडाउन के बीच में श्रीकृष्णा भी छोटे परदे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में शामिल हो चुका है। तभी तो लिस्ट में इस शो ने चौथा स्थान पाया है।
रक्त संबंध
वैसे भले ही नए टीवी शो शुरू ना हुए हों लेकिन स्टार्स की फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं आई है। तभी तो 10 साल पहले आया श्रीति झा का टीवी शो रक्त संबंध फिर चर्चा में है। रक्त संबंध को एकबार फिर से दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है। लिस्ट में इस शो को 5वां स्थान मिला है।
ज्योति
श्रीति झा का एक और टीवी शो बार्क टीआरपी रेटिंग लिस्ट में शामिल हुआ है जिसका नाम ज्योति है। टीवी शो ज्योति को छठवां स्थान मिला। स्नेहा वाग, श्रीति झा और श्रीनिधि शेट्टी ने इस शो में लीड रोल निभाया था।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का टीवी शो ये रिश्ता क्या कहताला है फिर से नए एपिसोड के साथ लौट रहा है। हालांकि पुराने एपिसोड भी खूब देखे जा रहे हैं तभी तो बार्क टीआरपी रेटिंग लिस्ट में ये शो सातवें स्थान पर है।
देवों के देव महादेव
आठवें स्थान पर एक और धार्मिक टीवी शो ने अपना दबदबा कामय किया है। इस शो का नाम देवों के देव महादेव है।