सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए टोनी कक्कड़

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कई लोग उन्हें याद कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में जाने-माने सिंगर टोनी कक्कड़ को भी उनकी याद आई है और उन्होंने एक बेहद इमोशनल कविता सुनाई है। आप देख सकते हैं इस कविता में उन्होंने बयान किया है कि सुशांत किन हालातों से गुजर रहे होंगे। सुशांत पर सुनाई कविता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो लोगों को बड़ा अच्छा लग रहा है। इस समय सुशांत के आत्महत्या की खबर सुनकर टोनी कक्कड़ भी हैरान हैं और वह खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।

Read More :  Sushant Singh Suicide : 9 घंटे की पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने किए कई बड़ें खुलासे

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत को लेकर चार लाइनों की एक कविता सुनाई है। उनकी कविता कुछ इस तरह है- ‘वो कुछ खामोशी में कह रहा था। वो चुपचाप काफी कुछ सह रहा था। वो आखिर खुद अकेले रोक पाता भी कैसे, उसके सपनों का महल ढह रहा था। उसे पता था सब तमाशबीन हैं कुछ करेंगे नहीं, बता के भी क्या फायदा। शोर बहुत करता है ये शहर भीड़-भाड़ वाला, इसलिए वो खुद चुप रह रहा था। वो कुछ खामोशी में कह रहा था, वो सब कुछ चुपचाप सह रहा था।’ आप देख सकते हैं यह कविता सुनाते हुए टोनी क्ककड़ बेहद इमोशनल नजर आए और टोनी की ये कविता सभी को बड़ी पसंद आ रही है। इस कविता में बताया गया है कि सुशांत उस दौरान किन हालातों से गुजरे होंगे।

Neha Kakkar's brother shares heart touching poem for Sushant Singh ...

वैसे टोनी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘डिप्रेशन सबसे बुरी बीमारी है। अपने दिल की बात कहो। कभी झिझको मत प्लीज, रियल लाइफ हीरो सुशांत तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। हम तुम्हें बहुत याद करेंगे।’ आपको पता हो टोनी कक्कड़ नेहा कक्कड़ के भाई हैं और इंडस्ट्री में उन्होंने बेहतरीन गाने दिए हैं।

Related posts

Leave a Comment