आज 30 मई 2019 बृहस्पतिवार और ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी का दिन हैं, आज यायीजयद योग, सर्वार्थसिद्ध योग और आयुष्मान योग भी हैं इन योगो के समय पे कार्य करने पर लाभ होगा, यायीजयद योग दोपहर 04:38 तक और आयुष्मान योग 02:20 बजे तक रहेगा, अंतः किस्मत किस का देगी साथ, जानिए कैसे रहने वाला हैं आपका दिन।
मेष (Aries) राशि :-
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है, स्टूडेंट्स को मेहनत का फल मिल सकता हैं, स्पोर्ट्स से सम्बंधित लोगो को नए अवसर मिलेंगे, दफ्तर में आपकी मेहनत रंग लाएगी , जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
वृष (Taurus) राशि :-
नए काम करने के लिए आप तैयार रहेंगे, जो आपके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा, लव लाइफ के लिए दिन भी अच्छा है,पूजा पाठ की ओर रुझान हो सकता है, स्वास्थ्य में बेहतर रेहगा।
मिथुन (Gemini) राशि :-
आज जीवन का आनंद लगे, मित्रों के साथ भर जाने का प्लान बना सकते हैं, काम के सिलसिले से भर जाना पड़ सकता है, बच्चों को अध्यापिका से तारीफ सुने को मिल सकती हैं, जिससे आप दिन बन जाएगा अथवा पारिवारिक सुख मिलेगा।
कर्क (Cancer) राशि :-
बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद ले जिससे आपके सभी कार्य सफल होंगे, धन की अहमियत समझे, आज अपनी निजी बातो को न बाते, आज आपके काम की तारीफ होगी तथा आपको सामान दिया जाएगा, नए रास्ते खुल जाएगे, लोगो का साथ मिलेगा।
सिंह (Leo) राशि :-
एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को आज लाभ होगा, आर्थिक खर्च से परेशान रह सकते हैं, नए कामों को करने के लिए शुभ दिन हैं, राजनीति से जुड़े लोगों की उन्नति होगी, स्वास्थ्य खरब रह सकता हैं, ध्यान रखे।
कन्या (Virgo) राशि :-
आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है, शुभ संदेश मिलगे जिससे परिवार के लोगो अत्यधिक खुश रहेंगे, स्टूडेंट्स के लिए भी दिन अनुकूल रहेगा, नौकरी और परिवार की तरफ से मजबूत होंगे।
तुला (Libra) राशि :-
परिवार का साथ बना रहेगा, स्टूडेंट्स को अध्यापकों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपकी पढ़ाई से जुडी समस्या दूर होगी, आज करीबी दोस्त से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप अपना दुःख बटेगे, स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
वृश्चिक (Scorpio) राशि :-
आज आप लोगो के सहायता करेंगे जिससे उन्हें आगे बढ़ने में काम आएगी, किसी भी काम को करेंगे वो सफल होगा, जिस कारण खुश रहेंगे, आज बड़ो के साथ घूमने फिरने का प्लान बना सकते है, लव लाइफ बेहतर मोड़ लेगी।
धनु (Sagittarius) राशि :-
व्यापार में धन का लाभ होगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, लव लाइफ में खटास पड़ सकती हैं, सोच समझ के बात को सुलझाए, यात्रा पे जा सकते हैं, अपने से ऊपर लोगो का सहयोग मिलेगा, बच्चो से सुखः मिलेगा।
मकर (Capricorn) राशि :-
आपके दुश्मन मुसीबत का कारण बन सकते हैं, उनसे दूर रहे, काम के सिलसिले से भर जाना पड़ सकता है, नए काम में पैसे ना लगाए,नुकसान हो सकता है, स्टूडेंट्स और नौकरी से सम्बंधित लोगो के लिए दिन अच्छा रहेगा।
कुम्भ (Aquarius) राशि :-
परिवार में थोड़ी अनबन हो सकती हैं, ऑफिस के काम से बाहर जाना पड़ सकता है, आज खर्चे हो सकते हैं, घर में पूजा पाठ का आयोजन किया जा सकता है, लाइफ पार्टनर के साथ संबंध अच्छे होंगे, अंतः पारिवारिक सुख मिलेगा।
मीन (Pisces) राशि :-
परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है, ऑफिस में काम ज्यादा रहेगा, परन्तु दोस्तों के सहयोग मिलेगा, पारिवारिक जीवन कुछ खास ठीक नहीं रहेंगे, स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा, अंतः दिन अनुकूल रहेगा।