Today Rashifal 29052019

मेष (Aries) राशि :-

आज का दिन आपका अनुकूल रहेगा, नया काम करने का मन बना सकते हैं, मेहनत करने पर सफलता मिलेगी, परिवार का साथ मिलेगा, नौकरी वालो के दिन अच्छा रहने वाला हैं, मित्रो के साथ घूमने जा सकते हैं।

वृष (Taurus) राशि :-

आज बड़ो का साथ आपके साथ होगा, आज मेहनत का फल मिल सकता हैं जिस कारण नौकरी में उच्च पद मिल सकता हैं, नए रस्ते खुलते नजर आएगे,लव लाइफ बेहतर रहेगी तथा परिवार से सम्बंधित जीवन सुखद रहेगा।

मिथुन (Gemini) राशि :-

आज के दिन आपके शुभ कार्य होंगे, आज नए अवसर के योग बनने की सम्भावन हैं, आपके फील्ड से जुड़े नए लोगो से मिलेंगे जिससे आपको सिखने को मिलेगा, व्यापार में भी लाभ होगा, बच्चो का पढाई में ध्यान केंद्रित होगा।

कर्क (Cancer)  राशि :-

आज कोई झगड़ा मोल न ले, जिससे आपके रिश्ते खरब हो सकते हैं, सूझबूझ से काम ले, आज  अच्छे अवसर मिलगे, परन्तु मेहनत करनी पड़ेगी, स्वास्थ्य भी खरब हो सकता हैं अंतः कार्य सफल होंगे।

सिंह (Leo) राशि :-

आज जो भी कार्य करे बड़े सोच समझ करना होगा, जिस कारण आपको घाटे का सौदा करना पड़ सकता हैं, लाइफ पार्टनर की इजात करनी होगी नहीं तो नोकझोंक हो सकती हैं, छात्रों को मेनहत  करनी होगी, परिवार के साथ रिस्तेदारी में जा सकते हैं।

कन्या (Virgo)  राशि :-

आज काम से  सम्बंधित यात्रा पे जा सकते हैं, नौकरी से संतुष्ट रहेंगे, इस राशि के स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफ़लता मिलेगी, आज आपको जीवन में बदलाओ आ सकते हैं जो आपके आने वाले भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा।

तुला (Libra) राशि :-

आज काम में चुनौतियों रहेगी, परन्तु सब के सहयोग से सफ़ल होंगे, आज अंदर से अच्छा फील नहीं रहेगा परन्तु संतान की खुसयो में शामिल रह कर आपका मन ख़ुश रहेग़ा, स्टूडेंट्स का ध्यान भटक सकता हैं, अंतः पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio) राशि :-

पुराने काम पूरे होंगे,जिस कारण नए रस्ते खुल जाएगे, आज सब का साथ आपके साथ रहेगा आत्मविश्वास बढ़ेगा, लड़ाई जगदे से थोड़ा दूर रहे, व्यापार में धन का लाभ होगा, भविष्य के लिए अच्छे परिणाम मिलेंगे।

धनु (Sagittarius) राशि :-

काम में सब का सहयोग मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, व्यापार के लिए दिन अच्छा रहें वाला हैं, आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे, स्टूडेंट्स एग्जाम में सफल रहेंगे, परिवार का सहयोग भरपूर्ण मिलेगा।

मकर (Capricorn) राशि :-

आज थोड़ी परेशानियाँ रह सकती हैं, नौकरी से सम्बंधित आपको अच्छा लाभ होगा जिससे आप प्रसन्न रहेंगे, व्यापार में लोग आपके कामो में रुकावट दाल सकते हैं,परन्तु हार न माने मेहनत सकते रहे, बच्चो की पढ़ाई में ध्यान देने की जरूरत होगी।

कुम्भ  (Aquarius) राशि :-

व्यापार में  धन का लाभ होगा, जो भविष्य के लिए महत्वपूर्ण रहेगा, परिवार का सहयोग मिलेगा, स्पोर्ट्स से सम्बंधित व्यक्ति हो नए अवसर मिल सकते हैं, स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा।

मीन (Pisces) राशि :-

आज बड़ो का सहयोग मिलेगा, स्टूडेंट्स को पढ़ाई में ध्यान लगाएं दिन अच्छा रहेगा, आज लोगों के सहयोग से आपको धन की प्राप्ति हो सकती हैं,   नहीं करेंगे, परिवार का पूर्ण साथ मिलेगा, स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment