भारत में अब तक कोविड टीके की 13.54 करोड़ से अधिक खुराक दी गयीं

विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या आज 13.54 करोड़ से अधिक हो गई है।

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 19,38,184 सत्रों के जरिए कोविड वैक्सीन की कुल 13,54,78,420 खुराक दी जा चुकी हैं।

टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या में वे 92,42,364एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 59,04,739 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,17,31,959 एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 60,77,260 एफएलडब्ल्यू, इसके साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले 4,85,34,810 और दूसरी खुराक लेने वाले 65,21,662 लाभार्थियों के साथ साथ 4,55,64,330 पहली खुराक लेने वाले और 19,01,296 दूसरी खुराक लेने वाले 45 से 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment