पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीनों सीटें जीती

पश्चिम बंगाल में सत्‍तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने तीनों विधानसभा सीटें जीत ली है। इन तीनों सीटों के लिए 30 सितम्‍बर को वोट डाले गये थे। भवानीपुर उप-चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्‍मीदवार ममता बनर्जी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार 835 मतों के अंतर से हराया। ममता बनर्जी ने 85 हजार 263 जबकि प्रियंका टिबरेवाल ने 26 हजार 428 मत हासिल किये। सीपीआईएम के उम्‍मीदवार जिब बिसवास 4 हजार 226 वोटों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे। मुर्शीदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के उम्‍मीदवार अमीरउल-इस्‍लाम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर-रहमान को 26 हजार से अधिक वोटों से मात देते हुए शमशेरगंज सीट जीत ली है। भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार मिलन घोष तीसरे स्‍थान पर रहे। जांगीपुर में तृणमूल कांग्रेस के जाकिर हुसैन ने भाजपा उम्‍मीदवार सुरजीत दास को 92 हजार से अधिक वोटों से हराया। आरएसपी के जाने-आलम मिया तीसरे स्‍थान पर रहे।

Related posts

Leave a Comment