स्वर्ण बांड योजना आज से शुरू, निवेशकों को 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा

DFS

स्वर्ण बांड योजना के दूसरे चरण की आज से होगी शुरूआत। लोग 19 अक्टूबर तक खरीद सकेंगे गोल्ड बांड्स। फरवरी तक हर महीने खुलेगी गोल्ड बांड योजना

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘गोल्ड बॉन्ड स्कीम’ आज होगी से शुरू होगी।  ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अक्टूबर 2018 से फरवरी 2019 तक हर महीने जारी किए जाएंगे। ये बॉन्ड विशेष कैलेंडर के आधार पर जारी किए जाएंगे। इन बॉन्ड्स को बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, संबंधित पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्चेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई के माध्यम से बेचा जा सकेगा।

योजना का पहला अंश 15-19 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला जाएगा। 15 से 19 अक्टूबर तक लोग गोल्ड बॉन्ड लेंगे और उन्हें 23 अक्टूबर को बॉन्ड जारी किए जाएंगे। योजना का अगला अंश 5 से 9 नवंबर को खोला जाएगा  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर 2015 को शुरू हुई थी। इस योजना का मकसद सोने की भौतिक मांग में कमी लाना था, जो लोग घरेलू बचत के लिए सोना खरीदते हैं उन्हें फाइनेंशियल सेविंग में लाना था। इस स्कीम के तहत सबसे छोटा बॉन्ड एक ग्राम सोने के बराबर रखा गया था।

Related posts

Leave a Comment