प्रधानमंत्री करेंगे “स्वच्छता ही सेवा अभियान” की शुरुआत

swachhata-hi-seva-hai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज “स्वच्छता ही सेवा अभियान” की शुरुआत करेंगे। साथ ही पीएम मोदी देश भर के स्वच्छाग्रहियों से संवाद भी करेंगें। 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अभियान की शुरुआत हो रही है।

स्वच्छता को और बड़ा जनांदोलन बनाने के लिये आज से शुरू हो रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान। ये अभियान पूरे एक पखवाड़े तक चलेगा। पूरे देश में कई जगहों के स्वच्छाग्रहियों से एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए  बातचीत कर प्रधानमंत्री इस अभियान की शुरूआत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशवासियों से स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने की अपील की है।

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के दिन स्वच्छता मिशन अभियान के 4 साल पूरे हो रहे हैं और 15 सितम्बर से “स्वच्छता ही सेवा अभियान” शुरू हो रहा है।

इस मौक़े पर प्रधानमंत्री पूरे देश में कई जगहों से एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए स्वच्छाग्रहियों से बातचीत करेंगे। इन स्वच्छाग्रहियों में स्कूली-बच्चे,धार्मिक गुरू,स्वंय सहायता समूहों के सदस्य और अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली सहकारी समितियों के सदस्य हिस्सा लेंगे। साथ ही इस जन अभियान में शिरकत करने के लिए कई सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले आम जन भी आगे आए हैं।

पीएम मोदी ने सत्ता में आने के बाद 2 अक्टूबर 2014 को देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया था जिसके तहत शौचालय बनाने से लेकर खुले में शौच से मुक्ति का अभियान चलाया गया जिसका फायदा आज देशभर में दिखाई पड़ रहा है। स्वच्छता के पैमाने पर देश में आमूलचूल सुधार हुए है और इसी काम में लोगो की सहभागिता को और ज्यादा बढाने के लिये पीएम मोदी ने एक बार फिर से लोगों से जुड़ने की अपील की है।

Related posts

Leave a Comment