मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर बहुत उत्साहित थे। एक्टर की मौत से उनके फैंस बेहद दुखी हैं और उनकी अतिंम फिल्म ‘दिल बेचारा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है। दरअसल फिल्म को सिनेमा हॉल में रिलीज किया जाना था लेकिन सुशांत की मौत के बाद मेकर्स ने इस ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला लिया। अब इस फिल्म को लेकर जानकारी मिल रही है कि ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर 6 जुलाई यानी सोमवार को ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत के बेस्ट फ्रेंड और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ‘दिल बेचारा’ को डायरेक्ट किया है। इंग्लिश नॉवल और फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ का यह फिल्म हिंदी रीमेक है। संजना सांघी इस फिल्म में सुशांत के साथ मुख्य भूमिका में है और यह उनकी डेब्यू फिल्म है। हालांकि इस साल सिनेमा हॉल में फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से यह रिलीज नहीं हो पाई। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की निधन की खबर हम सबके सामने आ गयी।
Read More : शादी के लाल जोड़े में वायरल हुई उर्वशी रौतेला की तस्वीर
फिल्म ‘दिल बेचारा’ के मेकर्स ने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद 24 जुलाई 2020 को रिलीज करने का फैसला किया है। सुशांत की आखिरी फिल्म को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में फैंस और आम लोग देख पाएंगे। जबकि सुशांत की आखिरी फिल्म को उनके फैंस सिनेमाघरों में रिलीज करवाना चाहते हैं लेकिन यह अभी कोरोना वायरस की वजह से मुमकिन नहीं है।