सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सोनू सूद का बयान – नेपोटिज्म पर मत करो टार्गेट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से अब तक देश उभर नहीं पाया है। सुशांत के निधन ने हर किसी को अंदर से हिला दिया है। इस हादसे के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर भी बहस तेज़ हो गई है। पिछले कई दिनों से लोग इस मामले में स्टार किड्स को ट्रोल कर रहे हैं। सलमान खान, करण जौहर जैसी हस्तियों की भी खूब आलोचना हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत ने अपने बॉलीवुड वाली ज़िंदगी से तंग आकर मौत को गले लिया। इस हादसे के बाद से कई फ़िल्मी सितारों ने भी वंशवाद या नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है।

इसी सिलसिले में अब सोनू सूद ने भी अपना बयान दिया है। एक मीडिया कंपनी को दिए गए इंटरव्यू में सोनू ने इस बारे में कहा की ‘अभी कुछ दिनों तक लोग इस बारे में बात करेंगे और कुछ दिन बाद किसी दूसरे विषय पर बात करेंगे। फिर एक नया आउटसाइडर इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए आएगा और फिल्मों के लिए स्ट्रगल करेगा।’

Read More : वेब सीरीज पर सवाल उठाने पर प्रसून जोशी को स्वरा भास्कर का जवाब

नेपोटिज्म और स्टार किड्स पर लगे आरोपों पर बात करते हुए सोनू ने कहा कि इस वक़्त किसी खास लोगों को निशाना बनाना ठीक नहीं हैं। किसी स्टार किड या बड़े स्टार पर इल्ज़ाम लगाना उचित नहीं हैं। परिवारवाद पर सोनू ने कहा ‘इस इंडस्ट्री में ऐसे कई बड़े लोग हैं जिन्होंने कई लोगों को जीवन दिया है। आप फैसला वक़्त पर छोड़ दीजिए’

बता दें कि जब से लॉकडाउन पीरियड शुरू हुआ है सोनू अपने सामाजिक कामों की वजह से ट्रेंड में बने हुए हैं। वहीं सुशांत के एक करीबी दोस्त ने कहा है कि दिवंगत एक्टर के परिवारवालें अब तक शोक और दर्द में हैं। गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को अपने आवास पर फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था।

Related posts

Leave a Comment