अफ़ग़ानिस्तान के कई शहरों में हुए आतंकी हमलों में कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई में कम से कम 22 तालिबानी आतंकी भी मारे गए है.
तालिबान आतंकवादियों ने सोमवार को अफगान पुलिस और सुरक्षा ठिकानों पर हमले किए, जिसमें सुरक्षाबलों के कम से कम 10 कर्मियों की मौत हो गई. बादगीस प्रांत की राजधानी कला-ए-नौ के पास हमले में आरक्षित बल के पुलिस कमांडर अब्दुल हकीम समेत पांच अधिकारी मारे गए.