Sawan Shivratri 2020: 19 जुलाई को है सावन शिवरात्रि, जानें पूजा का मुहूर्त और विधि

19 जुलाई को मासिक शिवरात्रि है. सवान मास में इस शिवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. सावन मास में शिव की पूजा करने से बाधाएं समाप्त होती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है. सावन की शिवरात्रि के साथ ही कई त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. हम आपको बता रहे हैं सावन शिवरात्रि की पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त.

Sawan Shivratri कब मनाई जाएगी शिवरात्रि
यूं तो हर महीने की कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मास शिवरात्रि होती है, लेकिन सावन और फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि खास होती है. फाल्गुन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि, महाशिवरात्रि के रूप में मनाई जाती है. कहा जाता है कि इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था.

ऐसी मान्‍यता है कि शिवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना करने से शिव काफी प्रसन्न होते हैं, साथ ही इस दिन जल चढ़ाने से वे भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.

सावन शिवरात्रि मुहूर्त

तिथि आरंभ- 19 जुलाई 2020, 12: 41 AM
तिथि समाप्त- 20 जुलाई 2020, 12: 10 AM

मासिक शिवरात्रि पूजा समय

19 जुलाई रात्रि पूजा समय: 07:19 PM
20 जुलाई रात्रि पूजा समय: 12:28 AM
20 जुलाई रात्रि पूजा समय: 12:28 AM
20 जुलाई रात्रि पूजा समय: 05:36 AM

पूजा की विधि
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदी की पूजा करें. इस दिन भोलेनाथ का अभिषेक करने से विशेष फल प्राप्त होता है. अभिषेक के दौरान भगवान शिव की प्रिय चीजों का भोग लगाएं और शिव चालीसा और शिव मंत्रों का जाप करें.

सावन शिवरात्रि पर ऐसे करें अभिषेक
शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करना चाहिए. इसके बाद साफ कपड़े पहनकर मंदिर जाएं. मंदिर जाते समय जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर, भांग सभी को एक ही बर्तन में साथ ले जाएं और शिवलिंग का अभिषेक करें.

Related posts

Leave a Comment