सरकारी नौकरी 18 जून, Latest Update 2021

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन अयोग्य UKSSC ने समूह का में राजस्व विभाग के तहत पटवारी तथा लेखपाल के लिए भर्तियां निकाली है इसका नोटिफिकेशन 17 जून को जारी किया गया है ऑनलाइन आवेदन sssc.uk . gov.in स्वीकार किए जाएंगे इसमें ग्रेजुएट छात्र अप्लाई कर सकते हैं पटवारी पद के लिए 21 से 28 वर्ष लेखपाल पद के लिए 21 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आने पर सीनियर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी चयनित उम्मीदवारों को ₹29,200/- से ₹92,300/- तक सैलरी प्रति वहां मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment