फिल्म राधे की शूटिंग को पूरा करने के लिए सलमान खान ने लिया ये बड़ा फैसला

मुंबई। इस साल ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म राधे : द मोस्ट वांटेड भाई के दम पर धमाका करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज से लेकर शूटिंग तक रुकी हुई है। ऐसे में ईद पर फैंस को ईदी देने का सलमान का प्लान धरा का धरा रह गया। लेकिन अब जब फिल्मों की शूटिंग धीरे धीरे शुरू हो रही है। ऐसे में सलमान ने फिल्म राधे की शूटिंग को भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्लान बना लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक राधे की शूटिंग को पूरा करने के लिए अभी 2 हफ्ते की शूटिंग बाकी है। ऐसे में मेकर्स बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो के सभी स्टेज को बुक कर लिया है। ताकि अगस्त के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म की जा सके।

Read More : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर मेकर्स ने किया एलान

मिडडे में छपी खबर के मुताबिक आने वाले अगस्त में कई फिल्मों की शूटिंग शुरू होने जा रही है। ऐसे में सलमान खान, प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और डायरेक्टर प्रभुदेवा ने चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कोरोना वायरस के इस दौर में कैसे फिल्म की शूटिंग पूरी की जा सके, वो बिना किसी समझौते के। ऐसे में महबूब स्टूडियो को पूरी तरह से बुक कर लिया गया है। जहां अगस्त के पहले हफ्ते से शूटिंग शुरू हो सकती है। ताकि अगस्त के अंत तक फिल्म की शूटिंग को पूरा किया जा सके।

इतना ही नहीं खबर तो ये भी आई थी सलमान खान की फिल्म राधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो सकती है। उनकी टीम लगातार OTT प्लेटफॉर्म से बातें कर रही हैं ताकि कोई बेहतरीन डील हो सके। हालांकि इस खबर पर अभी तक कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है।

Related posts

Leave a Comment