केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर सोमवार को विशेष पूजा के लिए खोल दिया गया है. भगवान अयप्पा का ये मंदिर लंबे समय से महिलाओं का प्रवेश वर्जित होने की वजह से विवादों में रहा.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के बाद दूसरी बार दर्शन के लिए मंदिर के पट खोले गए हैं. पूजा बिना किसी बाधा के पूरी हो सके, इसके लिए खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. यहां शनिवार आधी रात से निषेधाज्ञा लागू है, जो मंगलवार तक जारी रहेगी. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए कंमाडो सहित करीब 1,850 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.