रंजन गोगोई देश के अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे, राष्ट्रपति ने उनके नाम को स्वीकृति दी है। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद 3 अक्टूबर को पद संभालेंगे।
राष्ट्रपति ने भारत के प्रधान न्यायधीश पद के लिए जस्टिस रंजन गोगोई के नाम को स्वीकृति दे दी है। जस्टिस रंजन गोगोई भारत के छियालिसवें प्रधान न्यायधीश होंगे। 3 अक्टूबर को राष्ट्रपति जस्टिस रंजन गोगोई को शपथ दिलाएंगे। मौजूदा प्रधान न्यायधीश जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल 2 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। जस्टिस गोगोई पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश भी रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में उनकी नियुक्ति अप्रैल 2012 में की गई थी। जस्टिस गोगोई का कार्यकाल लगभग 13 महीने का होगा। जस्टिस गोगोई संवैधानिक, टैक्स और कंपनी मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट में वो असम एनआरसी और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने जैसे मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। जस्टिस गोगोई ट्रिपल तलाक मामले की सुनवाई करने वाली संविधान पीठ का भी हिस्सा रहे हैं।