जस्टिस रंजन गोगोई ने आज भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली
जस्टिस रंजन गोगोई ने आज भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल लिया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। जस्टिस गोगोई देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश है। उनका मुख्य न्यायाधीश के तौर पर करीब 14 महीने का कार्यकाल है। वह 17 नवंबर 2019 तक इस पद पर रहेंगे।