Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन जानें तिलक का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 3 अगस्त को मनाया जाएगा. श्रावण मास की पूर्णिमा को यह पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का समय बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं.

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि की शुरुआत– 2 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 28 मिनट से पूर्णिमा तिथि लग जाएगी.
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 3 अगस्त की रात 9 बजकर 27 मिनट पर पूर्णिमा का समापन होगा.
रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय-सुबह 09:28 से 21:14 तक
दोपहर का मुहूर्त- 13:46 से 16:26 तक
प्रदोष काल मुहूर्त- 19:06 से 21:14 तक

राखी बांधने की विधि

रक्षाबंधन वाले दिन सबसे पहले राखी की थाली सजाएं. इस थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें. भाई को तिलक लगाएं और उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें. राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें. फिर भाई को मिठाई खिलाएं.

अगर बहन बड़ी है, तो भाई को उसके चरण स्‍पर्श करने चाहिए. राखी बांधने के बाद भाइयों को इच्‍छा और सामर्थ्‍य के अनुसार बहनों को भेंट देनी चाहिए. अगर भाई शादीशुदा है, तो कुछ जगह अपनी भाभी को भी राखी बांधने का रिवाज होता है. कई बहनें इस रक्षाबंधन वाले दिन भाई की लंबी उम्र के लिए व्रत भी रखती हैं.

Related posts

Leave a Comment