दिवाली और छठ से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा।15 ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर स्कीम पूरी तरह से खत्म, जबकि यात्रा के लिहाज़ से तीन महीनों के ऑफ सीज़न के दौरान 32 रेलगाड़ियों में भी नहीं लागू होगी ये प्रणाली। सभी ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी फेयर की अधिकतम सीमा टिकट के आधार मूल्य के 1.5 गुना के बजाय होगा अब 1.4 गुना।
रेल मंत्रालय ने यात्रियों को राहत देते हुए सालभर में 50 प्रतिशत से कम बुकिंग वाली 15 प्रीमियम रेलगाड़ियों पर से फ्लेक्सी किराया योजना को खत्म कर दिया है, जबकि कम मांग वाले 3 महीनों के दौरान भी ऐसी 32 गाड़ियों में फ्लैक्सी किराया योजना लागू नहीं होगी। बाकी 101 रेलगाड़ियों में योजना लागू रहेगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने 101 ट्रेनों में फ्लैक्सी किराये की दर को आधार मूल्य के 1.5 गुना के बजाय 1.4 गुना कर दिया है। भारतीय रेलवे की तरफ से लागू की गई फ्लेक्सी फेयर सिस्टम पूरी तरह से मांग-आपूर्ति पर निर्भर होती है। इसके तहत जिस समय टिकट की मांग ज्यादा होती है, उस वक्त टिकट की कीमतें बढ़ा दी जाती है।