मुंबई। मुंबई स्थित अपने घर में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हर किसी के लिए सुशांत की मौत रहस्य बन गयी है। इंडस्ट्री के कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं जैसे जैसे इन रहस्य को खोला जा रहा है। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सुशांत के जाने पर बॉलीवुड सेलेब्स का दुख जताना और हमदर्दी दिखाना अच्छा नहीं लग रहा। स्टार किड सुशांत नहीं थे, वह आम इंसान से एक्टर बने थे और अपनी शानदार अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना रहे थे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर आधारित फिल्म में सुशांत ने धोनी का किरदार निभाया था और फिल्म के डायरेक्टर अरुण पांडे ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि बेहद संवेदनशील इंसान सुशांत थे और उन्हें लगता था कि इंडस्ट्री का वो हिस्सा नहीं हैं। उन्हें मेहनत करनी होगी इसका हिस्सा होने के लिए।
बॉलीवुड को अब फटकार निखिल द्विवेदी और मीरा चोपड़ा जैसे कलाकारों ने लगाई है। बॉलीवुड को खरी खोटी प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने अपने पोस्ट में सुनाई है। मीरा चोपड़ा ने लिखा, हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जो बेरहम है। हम सभी को लम्बे समय से पता था कि सुशांत परेशान है लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। सके दोस्त और करीबी कहां है? क्यों किसी ने उसकी मदद नहीं की, उसे प्यार नहीं दिया, उसे काम नहीं दिया जैसा वो चाहता था- क्योंकि किसी को उसकी परवाह थी ही नहीं। मुझे कहना ही पड़ेगा कि कोई आपकी परेशानी की परवाह यहां नहीं करता।
मीरा चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में सुशांत से माफी मांगते हुए कहा, सुशांत तुम्हारी मौत एक निजी लॉस है। जैसे मैं इंडस्ट्री को देखती थी अब कभी नहीं देख पाउंगी। हम तुम्हारा साथ देने में नाकाम करे। ये इंडस्ट्री नाकाम रही। तुम और बहुत कुछ बेहतर पाने लायक थे। मुझे माफ कर देना।
हालांकि निखिल द्विवेदी ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, बहुत सी बार फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन से मुझे चिढ़ होती है। बड़े बड़े लोग कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत के टचमें रहना चाहिए था। क्या बोल रहे हो यर तुम ऐसा नहीं करते। क्योंकि उसका करियर नीचे जा रहा था। तो अपना मुंह बंद ही रखो। क्या तुम लोग इमरान खान और अभय देओल या अन्य के टच में हो? नहीं! लेकिन तुम तब उनके टच में थे जब वो करियर में अच्छा कर रहे थे।
Read More : ‘बिग बॉस 14’ की रिलीज डेट, थीम, प्रोमो और कंटेस्टेंट-जानें इस शो से जुड़ी ये सभी जानकारी
फिल्म इंडस्ट्री पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना भवनानी ने निशाना साधते हुए पोस्ट में लिखा, इस बात में कोई शक नहीं है कि सुशांत पिछले कुछ सालों से परेशान थे। इंडस्ट्री का कोई भी इंसान उनके साथ खड़ा नहीं हुआ और ना ही किसी ने उनकी मदद की। आज उसके बारे में पोस्ट करना दिखाता है कि इंडस्ट्री असल में कितनी दिखावटी है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।
निर्देशक शेखर कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत फिल्म ‘पानी’ करने वाले थे। शेखर कपूर ने इस फिल्म को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के साथ तैयारियां भी शुरू कर दी थीं लेकिन फिल्म किसी कारण से बन नहीं पाई। सुशांत को याद शेखर ने कहा, मुझे पता है तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है जिन लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया। तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे साथ होता। काश तुम मुझ तक पहुंचते। जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं।
सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद अपने चहेते एक्टर को फैंस याद कर रहे हैं। सुशांत की मौत पर गहरा दुख टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत के सितारों ने व्यक्त किया है। मुंबई सुशांत का परिवार पटना से आ गया है और सोमवार को 4 बजे उनका मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाना है।