मुंबई। बीते दिनों ही गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है। वहीं उनकी वर्चुअल रैली से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हैं कि ”पीएम मोदी जी ने कोरोना के वक्त 51 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट में करोड़ों रुपये भेजे हैं।” अब हाल ही में उनके इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने भी ट्वीट किया है, इसी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना भी साधा है। जी दरअसल पहले तो हम आप सभी को यह बता दें कि गृह मंत्री ने अपनी रैली में यह भी साफ किया कि वर्चुअल रैली का बिहार के चुनाव प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों के साथ जुड़ना है।
ऐसे में प्रकाश राज ने अमित शाह के इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और लिखा, “क्या शर्मनाक चीज है। यहां तक कि झूठ भी नहीं बोल सकते सही से।” इस समय प्रकाश राज का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें कि वर्चुअल रैली के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधने की पूरी कोशिश की थी।
जी दरअसल इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि ”कोरोना संकट में हम जन संपर्क के अपने संस्कार को भुला नहीं सकते। मैं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई देता हूं कि 75 वर्चुअल रैली के माध्यम से उन्होंने जनता से जुड़ने का मौका दिया है।” बात करें प्रकाश राज की तो वह बॉलीवुड की कई बेहतरीन फ़िल्में कर चुके हैं और उन्होंने साउथ की भी कई बेहतरीन फिल्में की है।