केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र -एनएससी और सार्वजनिक भविष्य निधि यानि पीपीएफ समेत लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इन छोटी बजत योजनाओं के ब्याज़ दरों में कई साल बाद इज़ाफा किया गया है।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र -एनएससी और सार्वजनिक भविष्य निधि यानि पीपीएफ समेत लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इन छोटी बजत योजनाओं के ब्याज़ दरों में कई साल बाद इज़ाफा किया गया है।
बैंक में पैसा जमा करने वालों को सरकार ने खुशखबरी दी है। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं (सेविंग स्कीम) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने नेशनल सेविंग स्कीम (NSS) और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) समेत लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.4 प्रतिशत तक बढ़ा दी है ।
पांच साल की सावधि जमा पर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर पहले 8.3 फीसदी से बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत कर दी गयी हैं। पीपीएफ और नेशनल सेविंग स्कीम पर वर्तमान में 7.6 प्रतिशत की जगह अब आठ प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र पर 7.3 के मुकाबले अब 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और अब यह 112 सप्ताह में परिपक्व हो जाएगा ।
सुकन्या समृद्धि योजना में 8.1 प्रतिशत की जगह अब 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें संशोधित की गई है और इसमें छोटी बचत करने वाले को लाभ मिलेगा।
30 सितम्बर तक ब्याज दर – नई दर
5 साल की सावधि जमा पर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम – 8.3 % – 8.7 %
पीपीएफ 7.6 % – 8 %
नेशनल सेविंग स्कीम 7.6 % – 8 %
किसान विकास पत्र 7.3 % – 7.7 %
सुकन्या समृद्धि योजना 8.1 % – 8.5 % >