चुनावी राज्यों में तेज़ हुआ सियासी घमासान, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में बडे नेताओं की रैलियां

election

छत्तीसगढ़ में मतदान के बाद अब सभी दलों ने बाकी 4 राज्यों में अपना चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है.. विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं… बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज जयपुर में युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया..मध्यप्रदेश की सियासी लडाई चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंच गयी है जहां बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज कॉंग्रेस पर मतदाताओं को घूस देने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कांग्रेस का पंजीकरण रद्द करने की मांग की ।

पांच राज्यों के सियासी घमासान में छत्तीसगढ का मतदान पूरा होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने सारा जोर बाकी चार राज्यों मध्यप्रदेश राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम में लगा दिया है जहां प्रचार का काम पूरे जोरों पर है । सबसे पहले बात मध्यप्रदेश की करें तो राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही मायावती की पार्टी बीएसपी ने प्रचार तेज कर दिया है । बुधवार को बीजेपी की ओर से प्रचार की कमान संभाली केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने । दोनों ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और शिवराज सरकार को दोबारा सत्ता में लाने की अपील की।

वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इंदौर में प्रेस कांफ्रेस की और यूपीए के समय में शिवराज सिंह सरकार के साथ भेदभाव के बीजेपी के आरोपों से इंकार किया।

बीएसपी भी राज्य में तीसरी ताकत बनने की कोशिश में हैं। बीएसपी प्रमुख मायावती ने मुरैना के मेला मैदान में चुनाव प्रचार किया और बीजेपी तथा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस बीच मध्यप्रदेश की सियासी लडाई चुनाव आयोग के दरवाजे पहुंच गयी है। बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मिलाकर मतदाताओं को घूस देने और उन्हें गुहराम करने के आरोप में कांग्रेस का पंजीकरण रद्द करने की मांग की।

वहीं राजस्थान में भी सियासी पारा चढ रहा है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को राजस्थान में थे। उन्होंने जयपुर में युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और राजस्थान में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।

बाद में उन्होंने बीकानेर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं कांग्रेस का कहना है कि उसकी तैयारी पूरी है और राज्य में इस बार उसकी सरकार बनेगी।

बाकी दो राज्यों तेलंगाना और मिजोरम में भी प्रचार का काम तेज हो गया है। दोनों ही राज्यों में तमाम दल मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment