टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ (TikTok Star Siya Kakkar) ने बुधवार को दिल्ली के गीता कॉलनी स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया था। उनके निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया. महज 16 साल की उम्र में आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते सिया कक्कड़ ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल सिया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी। उन्हें लगभग 11 लाख लोग फॉलो करते थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्हें परिवार के सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही पॉपुलारिटी के चलते सिया को कुछ धमकियां मिल रही थी। हालांकि उन्हें कौन धमकियां दे रहा था और क्यों, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। ऐसे में पुलिस ने सिया का फोन जब्त कर जांच में जुट गई है।
Read More : कोरोना को मात देकर घर लौटीं ‘दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल की मां
सिया के परिवार को उनकी लाश सुबह 9 बजे के करीब उनके कमरे में लटकती मिली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि सिया कक्कड़ के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दे कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने बांद्रा स्थित घर में सुसाइड कर लिया था। उनके इस कदम ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया डिप्रेशन का मुद्दा काफी जोर पकड़ता दिखाई दिया। अब 16 साल की उम्र में सिया के सुसाइड ने एक बार फिर सभी को सोचने को मजबूर कर दिया है।