PoK में तनाव बढ़ा, पाकिस्तानी प्रशासन 11 मई को होने वाले विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती कर रहा

PoK में तनाव बढ़ा, पाकिस्तानी प्रशासन 11 मई को होने वाले विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती कर रहा

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्‍मीर में तनाव बढ़ने की खबर है। पाकिस्तानी प्रशासन 11 मई को होने वाले विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती कर रहा है। हालांकि यूनाइटेड कश्‍मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी और ज्‍वाइंट अवामी एक्शन कमेटी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर किसी बल प्रयोग के खिलाफ प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है।

दोनों दलों ने कहा है कि यदि प्रशासन बल प्रयोग करता है तो वे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त बयान में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन अन्यायपूर्ण कराधान, महंगाई और भारी बिजली बिलों के विरोध में है। इसके अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्‍मीर और गिलगित बाल्टिस्तान में स्थानीय भूमि और जल संसाधनों पर स्वामित्व की भी मांग की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment