प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए आज देश भर की आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत। पोषण माह के अंतर्गत इस महीने स्वस्थ पोषण पर दिया जा रहा है ज़ोर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए आशा और आंगनवाड़ी की लाखों कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। पोषाहार को समर्पित पोषण माह, सितम्बर में इसी मकसद से मनाया जा रहा है ताकि देश के प्रत्येक परिवार में अधिकतम पोषण के महत्व का संदेश भेजा जा सके। पीएम मोदी के इस कदम से पिछले नवम्बर में गठित राष्ट्रीय पोषाहार मिशन और पोषण अभियान के लक्ष्यों को और मजबूती मिलेगी। दरअसल, पोषण अभियान के तहत सरकार ने बच्चों के अवरूद्ध शारीरिक विकास, अल्प-पोषण, बच्चों, किशोरियों और महिलाओं में खून की कमी तथा जन्म के समय बच्चे के वजन में कमी को दूर करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है।
यह प्रयास पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) के लक्ष्यों को आगे बढ़ाएगा। केन्द्र सरकार ने नवंबर, 2017 में इस अभियान की शुरूआत की थी। इस मिशन का उद्देश्य है – बौनेपन, कुपोषण, रक्ताल्पता और जन्म के समय बच्चों के कम वजन के स्तर में कमी लाना है। पोषण अभियान के तहत सरकार ने बौनेपन, कुपोषण, रक्ताल्पता और जन्म के समय बच्चों के कम वजन के स्तर में क्रमशः 2%, 2%, 3% और 2% प्रतिवर्ष कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
प्रधानमंत्री इस मिशन से संबंधित विभिन्न हितधारकों के साथ संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम पोषण से संबंधित सफलता की कहानियों को साझा करने का भी मंच सिद्ध होगा।