लेह। भारत सीमा पर चीन के साथ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अचानक लेह का दौरा किया। प्रधानमंत्री के साथ रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी लेह पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी अग्रिम पोस्ट पर जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने लद्दाख के निमू में भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ”आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है। आपकी जीवटता भी जीवन में किसी से कम नहीं है। जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकसेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता।”
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां, आप तैनात हैं। आपका निश्चय, उस घाटी से भी सख्त है, जिसको आप रोज अपने कदमों से नापते हैं। आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं। आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं। जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है।’ उन्होंने कहा कि ‘अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है।’
Read More : COVID-19 Vaccine India : देश में 15 अगस्त तक लांच होगी कोरोना की वैक्सीन!
गलवान में हुई झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को आज पुनः श्रद्धांजलि देता हूं। उनके पराक्रम, उनके सिंहनाद से धरती अब भी, उनका जयकारा कर रही है। आज हर देशवासी की सिर, आपके सामने आदरपूर्वक नमन करता है। आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है। आज हर देशवासी का सिर आपके यानी अपने देश के वीर सैनिकों के सामने आदरपूर्वक नतमस्तक होकर नमन कर रहा है। आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है।’