पीएम मोदी को मिला यूएन का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार

pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रतिष्ठित चैम्पियन ऑफ अर्थ पुरस्‍कार से किया गया सम्मानित, अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के क्षेत्र में उनके प्रयासों और 2022 तक भारत में प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने की दिशा में किए गए कार्यों के लिए मिला पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्‍त राष्‍ट्र का प्रतिष्ठित चैम्पियन ऑफ अर्थ पुरस्‍कार प्रदान किया गया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के पर्यावरण विभाग ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमानुएल मेक्रों को नीति नेतृत्‍व के वर्ग में अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के क्षेत्र में उनके प्रयासों को देखते हुए दिया गया है।

यह सम्‍मान पर्यावरण के कार्यों में सहयोग के नए क्षेत्रों को बढावा देने के प्रयासों को मान्‍यता देता है। इनमें पीएम मोदी के 2022 तक प्‍लास्टिक के सभी एकल प्रयोग समाप्‍त करने की अभूतपूर्व प्रतिबद्धता शामिल है। पीएमओ ने ट्वीट पर कहा–पीएम नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित यूएन चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यूएन ने 2022 तक भारत में प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों को माना है।

Related posts

Leave a Comment