PM मोदी की लोकप्रियता में बढ़ा इजाफा, Twitter पर फॉलोअर्स की संख्या हुई 60 मिलियन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक और कामयाबी हासिल की है. पीएम मोदी के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 60 मिलियन यानि की 6 करोड़ हो गई है. वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी को ट्विटर पर 6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.

वहीं, बात अगर पीएम मोदी की जाए तो वो सिर्फ 2335 लोगों की ही फॉलो करते हैं. इससे पहले सितंबर, 2019 में मोदी के फॉलोअर्स की संख्या पांच करोड़ थी. इस तरह से मात्र 10 महीने में उन्हें ट्विटर पर 1 करोड़ लोगों फॉलो किया है. प्रधानमंत्री ट्विटर पर काफी एक्टिव भी हैं.

नरेंद्र मोदी का नाम दुनिया के उन नेताओं में शामिल है जिन्हें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2009 में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था. उसी समय कांग्रेस नेता शशि थरूर भी ट्विटर पर आए थे, लेकिन फॉलोअर्स के मामले में नरेंद्र मोदी ने शशि थरूर को काफी पीछे छोड़ दिया.

देश के बाकि नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में अहम स्थान रखने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर पर दो करोड 16 लाख फॉलोअर हैं. वहीं, बात अगर राजनाथ सिंह की करें तो वर्तमान में उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 78 लाख हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल में वायनाड से सांसद राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स एक करोड़ 52 लाख हैं. राहुल अप्रैल 2015 में इससे जुड़े हैं. हालांकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा के भी ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या भी बहुत कम है. सोनिया और प्रियंका के ट्विटर फॉओलर्स लाखों में हैं.

Related posts

Leave a Comment