पीएम ने तेल और गैस क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ की बैठक

sadsdasd

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विश्व के गैस और तेल क्षेत्र के विशेषज्ञों और उनके सीईओ के साथ बैठक की.

इस बैठक में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के मंत्रियों और सीईओ और सऊदी अरामको, एडीएनओसी, बीपी, रोसनेफ्ट, आईएचएस मार्किट, पायोनियर नेचुरल रिसोर्सेज कंपनी, एमर्सन इलेक्ट्रिक कंपनी समेत कई संगठनों के विशेषज्ञों ने शिरकत की. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार के साथ केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

इस बैठक में दुनियाभर के सीईओ और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार द्वारा पिछले चार सालों में भारत में व्यापार करने को सरल बनाने के लिए सरकार की सराहना की.

 

दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए आपात प्रणाली की शुरुआत

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने पर वायु प्रदूषण की आपात स्थिति की चेतावनी देने वाली प्रणाली का शुभारंभ किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 41 टीमों का गठन किया है जो कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदुषण के कारणों पर नज़र रखेंगी.

डॉ हर्षवर्धन ने साथ ही कहा कि लोगों को इस प्रणाली से काफी फायदा मिलेगा और वो पहले ही वायु प्रदूषण से होने वाले खतरों से निपटने के लिए इंतजाम कर सकेंगे.

Related posts

Leave a Comment