प्रधानमंत्री उत्तराखंड निवेशक शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य ने 12 अलग-अलग क्षेत्र चिह्नित किए हैं. इससे 20 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है.

उत्तराखंड में मंच सज चुका है मौका है उत्तराखंड इन्वेस्टर सम्मेलन का, जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि समापन सत्र की अध्यक्षता 8 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 13 डिस्ट्रिक 13 न्यू डेस्टिनेशन पर कार्य किया जा रहा है. सम्मेलन के दौरान 12 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ज़ोर दिया गया है. सम्मेलन की शुरुआत से पहले ही प्रदेश में लगभग 80 हजार करोड़ निवेश के एमओयू गतिमान हैं. जिसमें से अब तक 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू हो चुके हैं.

इसमें सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 27 हजार करोड़, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 14 हजार करोड़, मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 11 हजार करोड़, पर्यटन के क्षेत्र में 13 हजार करोड़, आईटी के क्षेत्र में 5 हजार 500 करोड़, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 5 हजार के एमओयू किए जा चुके हैं.

देश के अनेक प्रमुख उद्योगपतियों और इकाइयों के अलावा जापान, चेक गणराज्य, अर्जेंटीना, मॉरीशस और नेपाल के निवेशक भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

राज्य के आर्थिक विकास के लिए वैश्विक निवेशकों, नीति निर्माताओं और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एक मंच पर लाने का यह प्रथम प्रयास है. यह सम्मेलन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों को इन क्षेत्रों में निवेश एवं व्यापार के अवसर देगा.

Related posts

Leave a Comment