पीएम ने दी काशी को 550 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 550 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण, कहा काशी की परंपराओं को संजोते और उसकी पौराणिकता को बचाते हुए किए जा रहे हैं विकास कार्य

वाराणसी के दौरे के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 550 करोड़ रूपये से अधिक लागत की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिन परियोजनाओं का उद्धाटन किया उनमें पुरानी काशी के लिए एकीकृत बिजली विकास योजना और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अटल इंक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ शामिल है। प्रधानमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान केंद्र का भी शिलान्यास किया। BHU में कई योजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम काशी में जो भी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं, वह उसकी परंपराओं को संजोते हुए और पौराणिकता को बचाते हुए किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि विकास के ये कार्य बनारस शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी जुड़े हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी को पूर्वी भारत के गेटवे के तौर पर विकसित करने का प्रयास हो रहा है…सरकार की योजना काशी को वर्ल्ड क्लास इन्फास्ट्रकर से जोड़ने की है। पीएम ने कहा कि आज काशी एलईडी की रोशनी से जगमगा रही है। एलईडी लाइट से काशीवासियों के बिजली बिल में भी कमी आई है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज बिजली से जुड़े जिन तीन कार्यो का उद्घाटन किया गया है उसमें पुरानी काशी को बिजली से मुक्ति मिलेगी। इससे कम वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी और उसके आसपास यातायात को सुगम बनाने के मकसद से सड़कों का चौड़ीकरण और विस्तार किया जा रहा है और बनारस में बनने वाला रिंग रोड भी उसमें शामिल है। काशीवासियों ने दुनिया के बड़े नेताओं का भव्य स्वागत किया है और अब इस बार प्रवासी भारतीयों के स्वागत में भी एक मिसाल कायम करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Related posts

Leave a Comment