Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन डीजल में उछाल, जानें अपने शहर में दाम

reduced VAT on petrol

डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पेट्रोल की कीमत लगातार 19वें दिन स्थिर रही. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल अब पेट्रोल से 1.09 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में शनिवार को दिल्ली में 17 पैसे, कोलकाता में 18 पैसे, मुंबई में 15 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. हालांकि पेट्रोल की कीमत में इस महीने अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम लगातार 19वें दिन पूर्ववत क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना रहा. लेकिन चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.52 रुपये, 76.67 रुपये, 79.71 रुपये और 78.50 रुपये प्रति लीटर हो गई.

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव इस सप्ताह सीमित दायरे में रहा, लेकिन पिछले सप्ताह के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं हुआ. ब्रेंट क्रूड का भाव 43 डॉलर प्रति बैरल से उपर और डब्ल्यूटीआई का 40 डॉलर प्रति बैरल से उपर बना रहा.

Related posts

Leave a Comment