जार्डन में मृत सागर में आउटिंग के दौरान बाढ़ आने से एक बस बह गई। इसमें 18 लोग मारे गए जिसमें अधिकांश बच्चे
जार्डन में मृत सागर में बाढ़ से कम से कम 18 लोग मारे गए जिसमें अधिकांश स्कूल के बच्चे और शिक्षक थे। यह घटना तक घटी जब वे वहां आउटिंग कर रहे थे। पुलिस हेलीकाप्टर और आर्मी जवानों के माध्यम से 34 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है जिसमें में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक बस जिसमें स्कूल के बच्चे और उनके शिक्षक एक बस से रिसार्ट एरिया में घूमने गए थे उसी दौरान आई बाढ़ में वे बह कर घाटी में चले गए।