तेल के दाम में फिर आई गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 रुपये से नीचे

sdsa

पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को लगातार 12वें दिन कटौती जारी रही. डीजल का भाव भी लगातार पांचवें दिन कम हुआ.

देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट से आम आदमी को राहत मिली है। पिछले बारह दिनों से तेल के दामों में हो रही कटौती सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे सस्ता हुआ वहीं डीजल के दामों में 20 पैसे गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही राजधानी में पेट्रोल 79.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। हम बता दें कि तीन सप्ताह बाद पहली बार पेट्रोल का भाव 80 रुपये प्रति लीटर से नीचे आया है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल का दाम भी 74 रुपये से नीचे आ गया है। वहीं आर्थिक शहर मुंबई में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ  85.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल के दाम 21 पैसे प्रति लीटर कर गिरावट के साथ 77.40 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले बारह दिनों से तेल के दामों में लगातार गिरावट से दिल्‍ली में पेट्रोल 3.08 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है।

कच्चे तेल के दाम में तीन सप्ताह से अधिक समय से नरमी का रुख बना हुआ है। कच्चे तेल में नरमी के कारण ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का करीब 80 फीसदी आयात करता है। तेल का आयात सस्ता होने से देश में जहां पेट्रोल और डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटती हैं, वहीं तेल आयात के लिए डॉलर की जरूरत कम होने से देसी मुद्रा रुपए की गिरावट को थामने में मदद मिलती है।

Related posts

Leave a Comment